चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोषई में विश्वकर्मा पूजा समिति ने दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्घाटन गुरुवार को आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने फीता काटकर किया।उद्घाटन के बाद श्री यादव ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे सृजन तथा परिश्रम का प्रतीक बताया
इस अवसर पर समिति के सदस्य दिनेश शर्मा,कुन्दन घोषईवाला, डॉ. कुंदन कुमार, रजनीश कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के मौके पर हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, सांस्कृतिक जागरूकता और परंपराओं के प्रति सम्मान बढ़ाना है, साथ ही नई पीढ़ी को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना है।कार्यक्रम के दौरान मुकेश म्यूजिक ग्रुप के द्वारा समस्तीपुर के महिला सिंगर वर्षा वर्मा, बेगूसराय के नीरज सिंह, राहुल कस्बा एवं डांसर सोना सिंह, मोना सिंह, रेखा कुमारी, रानी कुमारी सहित अन्य स्थानीय कलाकारों ने गीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दीं
इन प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय खुशबू ने किया। मौके पर जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता,मुखिया पप्पू शर्मा,पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव, पंचायत समिति सदस्य शशि कुमार दास, अमित झा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment