Top News

पूजा में माता जागरण के नाम पर अश्लील और फूहड़ गाने नही परोसें -थानाध्यक्ष

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

रूपौली : पूजा के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में माता जागरण के नाम पर अश्लील और फुहार गाने नही परोसे जाये उक्त बातों पर मेला कमिटी के लोग ध्यान रखें ।उक्त बातें  रूपौली थाना में आयोजित दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अभय रंजन बोल रहे थे ।आगे थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि इस तरह की शिकायत जिस मेला से  मिली तो वहां के मेला कमिटी पर विधिसंवत कार्रवाई की जायेगी ।बैठक का आयोजन रूपौली थाना परिसर में आयोजित की गई ।मौके पर रूपौली अंचल सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक पूजा कमिटी  अपने कमिटी के द्वारा 25 से 50 वोलेंटियर की तैनाती परिचय पत्र के साथ सुनिश्चित करेंगे ।साथ ही उक्त वोलेंटियर का आधार कार्ड के साथ कमिटी के द्वारा लिखित रूप में थाने को सौंपे


साथ ही पूजा के दौरान जो भी कमिटी किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक या अन्य कोई कार्यक्रम का आयोजन करेंगे तो उसकी पूरी जानकारी थाने को दे ।वही मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीओ शिवानी सुरभि ने कहा कि दुर्गापूजा मेला स्थल में प्रवेश द्वार से अधिक निकास द्वारा बनाना मेला कमिटी के लोग सुनिश्चित करे ।जिससे कि लोगो को मेला से निकलने में कोई परेशानी नही हो ।मौके पर उपस्थित लोगों को आगे संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अभय रंजन  ने कहा कि विसर्जन लायसेंस में मेंशन समय पर ही करे ।साथ ही ध्यान रखे कि जिस पोखड़ ,तालाब या नदी में पशु पक्षी पानी पीते हो उसमें प्रतिमा विसर्जन नही करें ।वन एवम पर्यावरण विभाग के तरफ से यह गाइड लाइन दिया गया है ।जिसे हर हाल में पालन करना पड़ेगा ।साथ ही मेला कमिटी अपने स्तर से मेला में आये लोगो को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए महिला और पुरुष वोलेंटियर बहाल करें

वोलेंटियर को पहचान के लिए कार्ड या बेच अवश्य प्रदान करे ।जिससे कि उसका पहचान आसानी से किया जासके ।पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में समाज के लोगो को मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ प्रशासन को मदद करना पड़ेगा ।जिससे कि आपके समाज मे वर्षो से चला आरहा गंगा जमुनी की तहजीब इस बार भी कायम रह सके।प्रतिमा विसर्जन के दौरान मेला कमिटी के सदस्यों के पास लायसेंस का कॉपी साथ मे अवश्य रखें ।प्रतिमा का विसर्जन तय रुट से ही निकल कर गणतब्य स्थानों तक पहुँचे ।प्रतिमा विसर्जन के दौरान सड़को पर बाई तरफ कतारवद्ध चलेगा ।जिससे कि अवागमन बाधित नही हो । प्रतिमा विसर्जन का जुलूस रास्ते मे पड़ने वाले मंदिर और मस्जिद के पास नही रुकेगा ।शांति ,सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ दुर्गापूजा मनाये ।मौके पर एस आई मुकेश कुमार   ,मुखिया प्रतिनिधि सूरज  कुमार जायसवाल ,सांसद प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ पप्पू ,सुनील यादव ,बिहारी यादव ,पूर्व मुखिया आसिफ अनवर  मो ईसराईल  सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post