Top News

मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने निकले उर्दू TET उम्मीदवार पुलिस की लाठी चार्ज सबको किया गिरफ्तार

पटना/सिटी हलचल न्यूज 

10 सालों से उर्दू TET उम्मीदवार लगातार रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर पूरे बिहार के हर जिला में प्रदर्शन चल रहा है आज सैकड़ों की संख्या में पूरे बिहार से गांधी मैदान पहुंचे जहां से मुख्यमंत्री के आवास  का घेराव के लिए निकले पुलिस ने किया लाठी चार्ज  झड़प नोंक झोंक  मुख्यमंत्री आवास पर जाने से रोक दिया गुस्से में उम्मीदवारों ने बिहार बोर्ड, शिक्षा विभाग, और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की उर्दू बंगाल TET संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती हसन रज़ा अमजदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दर्जनों बार रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया लीगल ओपिनियन और शिक्षा विभाग का लेटर भी निकल गया फिर भी राजनीतिक ढंग से उर्दू TET उम्मीदवारों का रिज़ल्ट जारी नहीं किया जा रहा है


उर्दू बंगला TET उम्मीदवार ज़हर खाने पर मजबूर हो गए हैं संघ के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि सरकार एक जात को निशाना बना रही है रिजल्ट देकर पास 12000 उम्मीदवारों को धर्म के आधार पर मुस्लिम और उर्दू उम्मीदवार समझकर फेल कर दिया इतना बड़ा घिनौना काम किसी सरकार में नहीं हुआ दर्जनों बार विधानसभा में आवाज उठी लेकिन हर जगह सिर्फ आश्वासन मिला उर्दू TET का रिजल्ट पूरे बिहार का सबसे बड़ा मुद्दा है सरकार को बहुत बड़ा झटका लग सकता है जेनरल टीईटी को 50 पर्सेंट पर पास किया गया है

जबकि उर्दू TET को 60 पर्सेंट पर जबकि पूरे बिहार के उम्मीदवारों कि यही मांग है कि जेनरल टीईटी कि तरह उर्दू TET का भी रिजल्ट जारी  किया जाए अगर इस मसले पर 10 दिनों के अंदर निर्णय नहीं लिया जाता है तो मुस्लिम लीडर सरकार के हर प्रोग्राम का पूरे बिहार के जिला में विरोध करेंगे आगे संघ के अध्यक्ष मुफ्ती हसन राजा अमजदी ने यह भी कहा कि अगर 10 दिन के अंदर रिजल्ट जारी नहीं होता है तो पूरे बिहार की उम्मीदवार मुख्यमंत्री कार्यालय पर आत्मदाह करेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post