पटना/भास्कर नाथ मिश्र
पटना।85 वर्ष के बाद आज, 24 सितंबर 2025 को, कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक पटना के सदाकत आश्रम में हुई। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडा फहराकर बैठक का शुभारंभ किया। यह आजादी के बाद पहली बार है जब CWC की बैठक बिहार में हो रही है ।बैठक में बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की गिरती स्थिति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के बाद राहुल गांधी ने क्या कहा
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में राहुल गांधी मौजूद थे, जो बिहार के पटना में आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए।बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें से एक करोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का निर्णय था, जो कथित वोट चोरी के खिलाफ था। बैठक में राहुल गांधी ने भी भाग लिया।बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक सदाकत आश्रम में हुई
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में राहुल गांधी ने बिहार के हालातों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से बिहार की जनता के साथ अन्याय और शोषण हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि सत्ताधारियों ने बिहार की संभावनाओं को कुचल दिया है । राहुल गांधी ने कहा कि उनका लक्ष्य है जिसकी जितनी भागीदारी है उसे उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई।बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई ।कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बिहार चुनाव सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।बैठक में बिहार चुनाव को लेकर मंथन किया गया।बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना गया है।इस बैठक में बिहार चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होगा ।कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बिहार की कई जातियों को साधने का फार्मूला निकालने और आरक्षण को बढ़ाने पर बड़ा फैसला लिया गया।
Post a Comment