Top News

केपी कॉलेज में मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : केपी महाविद्यालय मुरलीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में एनएसएस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने की। उन्होंने विस्तारपूर्वक एनएसएस के महत्व और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित करने में एनएसएस की अहम भूमिका है


वहीं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एनएसएस की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता, अनुशासन एवं सेवा भावना का विकास एनएसएस का प्रमुख लक्ष्य है

इस अवसर पर प्रो. महेंद्र मंडल, डॉ. अली अहमद, डॉ. दीपक, डॉ. विजय पटेल, डॉ. त्रिदेव निराला, डॉ. विकास कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. नित्यानंद पासवान, डॉ. राजकुमार, डॉ. राघवेंद्र कुमार, डॉ. मोनी जोशी, डॉ. शंकर रजक सहित सभी शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम में देवाशीष कुमार, राजन कुमार, नीरज निराला, अभिषेक कुमार सहित एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post