Top News

दुर्गा पूजा पर भक्तिमय माहौल, रामपुर दुर्गा मंदिर में रोज हो रही संध्या आरती

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। सभी दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन और पूजन के लिए मंदिरों का रुख कर रहे हैं। रामपुर वार्ड आठ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में नवरात्र के दौरान रोजाना संध्या आरती का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को भी संध्या आरती का आयोजन हुआ। आरती के समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। इस दौरान एक वस्त्र धारण किए


युवाओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। महिलाओं और पुरुषों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ आरती में हिस्सा लिया। मंदिर परिसर में जय माता दी के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। दुर्गा पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं

रोशनी, प्रसाद वितरण, सुरक्षा और शीतल पेय की व्यवस्था से लेकर भीड़ प्रबंधन तक हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। वहीं, नवरात्र के शेष दिनों तक हर रोज संध्या आरती और विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि संध्या आरती के समय मंदिर परिसर में अद्भुत ऊर्जा और सकारात्मक माहौल का अनुभव होता है। भक्तगण मां दुर्गा की आराधना कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post