पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय बायसी में करीब डेढ़ साल से बनकर तैयार छात्रावास का उद्घाटन विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन ने नहीं किया। इसी को लेकर गुरुवार को छात्र राजद पूर्णिया जिला इकाई ने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया और तालाबंदी कर पूरे दिन महाविद्यालय को बंद रखा। जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने छात्रावास का ताला तोड़कर फीता काटा ,जिलेबी बांटी और खुद ही छात्र-छात्राओं को उसमें शिफ्ट करवा दिया।करीब 20 करोड़ की लागत से तैयार यह प्रोजेक्ट फरवरी 2024 में पूरा हो चुका था। इसमें तीन भवन बनाए गए हैं प्रशासनिक भवन, महिला छात्रावास और पुरुष छात्रावास। प्रत्येक छात्रावास में 60-60 छात्रों के रहने की व्यवस्था है
भवनों में बैड, कुर्सी, टेबल और बिजली की मूलभूत व्यवस्था मौजूद है, लेकिन अब तक बल्ब और पंखा तक नहीं लगाया गया।छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह और छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो. मरगुब आलम को कई बार लिखित आवेदन देने के बावजूद छात्रावास चालू नहीं हुआ। महाविद्यालय ने ठेकेदार को NOC दे दी, जबकि मुख्य द्वार और बाउंड्री वॉल का काम अब तक अधूरा है। अब ठेकेदार भी काम पूरा करने से बच रहा है।बिस्मिल ने मीडिया से कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर विश्वविद्यालय कोई ठोस फैसला नहीं लेता है
तो छात्र राजद पूर्णिया जिला इकाई आगामी 27 सितंबर को विश्वविद्यालय बंद आंदोलन करेगी।विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष प्रणव चौरसिया ने कहा कि संगठन हमेशा छात्रों की आवाज बनेगा और छात्र-छात्राओं के हक की लड़ाई लड़ेगा। वहीं बायसी प्रखंड अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने कहा कि छात्रावास हमारी बुनियादी जरूरत है, इसे तुरंत चालू किया जाना चाहिए।प्रदर्शन में डगरूआ प्रखंड अध्यक्ष शहनवाज आलम, छात्र नेता नौमान, फरहान, अमन, रुमा समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि जल्द से जल्द छात्रावास को आधिकारिक तौर पर शुरू किया जाए।
Post a Comment