सुबे के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कटिहार जिले के समेली प्रखंड के नरहिया पंचायत स्थित प्लस टू धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय परिसर से 583 करोड़ रुपये लागत की कुल 242 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। वही बता दे की समेली प्रखंड कार्यालय परिसर में साहित्य रत्न स्वतंत्रता सेनानी अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण भी किया। उसके बाद जनसभा संबोधित करने के लिए सभा स्थल पर पहुंचे। उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए कई योजनाएं की सौगातें दी जिसमें उन्होंने 73.59 करोड़ रुपये की लागत से 224 योजनाओं का उद्घाटन एवं 332.53 करोड़ रुपये की लागत से 18 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।इनमें 14 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से प्रगति यात्रा के क्रम में घोषित आजमगढ़ प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्य, 193.65 करोड़ रुपये की लागत से कटिहार रेल मंडल के रेलवे समपार (कटिहार-मुकिरिया) संतोषी चौक एवं (कटिहार-जोगबनी) साहेबपारा चौक के बीच सड़क ऊपरी पुल (आर०ओ०बी०) के निर्माण कार्य, 10.22 करोड़ रुपये की लागत से गोगाबील झील का संरक्षण एवं पर्यटन स्थल के रुप में सौंदर्गीकरण कार्य सहित अन्य 235 योजनाओं का शिलान्यास किया गया
वहीं 10.74 करोड़ रुपये की लागत से कटिहार जिले के विभिन्न पंचायतों में 116 खेल मैदानों के निर्माण कार्य, 5.13 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्र, सालमारी (आजमनगर), 5.14 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्र, बलिया बेलौन (कदवा) सहित कुल अन्य 217 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों, पेंशनधारी लाभुकों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसान सलाहकारों का मासिक मानदेय 13 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने, रसोइयों का मासिक मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये करने, गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता 774 रुपये से बढ़ाकर 1121 रुपये करने, कलाकार पेंशन योजना के तहत कलाकारों को 3 हजार रुपये पेंशन देने, वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने, लेखापाल सह आई०टी० सहायक का मानदेय 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का मार्जिन मनी 90 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 137 रुपये प्रति क्विंटल करने तथा सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने से लोगों को काफी राहत मिली है।इसके साथ ही स्वच्छता पर्यवेक्षकों का मानदेय 7500 रुपये से बढ़ाकर 9 हजार रुपये करने, समस्त ग्रामीण आवास सहायकों का मानदेय 16540 रुपये से बढ़ाकर 19675 रुपये करने, आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय 7 हजार रुपये से बढ़ाकर 9 हजार रुपये करने, सहायक जीविका कैडरों के मानदेय में दो गुनी वृद्धि करने से सभी लाभुक काफी प्रसन्न हैं
इससे हमारा मनोबल बढ़ा है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने, महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं उन्होंने संबोधन करते हुए बताया कि हमारी सरकार सभी तपके के वर्गों के लिए काम कर रही है लगातार हम लोग काम कर रहे हैं। वही संबोधन में बरारी विधायक विजय सिंह ने भी जनता से अपील किया कि इस बार भारी से भारी मतों से विजई बनाकर पटना पहुंचाएं। और 2025 फिर से नीतीश सरकार को लाए।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मजिस्ट्रेट और प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर मौजूद रे सुरक्षा घेरे में मुख्यमंत्री का पूरा काफिला रहा ग्रामीणों में भी मुख्यमंत्री से मिलने और अपनी समस्या बताने की उत्सुकता दिखी। सभा में मंत्री संजय झा मंत्री लेसी सिंह , पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद,पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी, विजय सिंह निषाद, डीआईजी परमानंद मंडल,जिला पदाधिकारी मनीष कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शेखर चौधरी सहित अन्य जन्प्रतिनिधि गण एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं सुरक्षा के दृष्टि से नेशनल हाईवे 31 स 77 पर आवाज आई पर वाहनों को रोक लगाई गई थी तथा सीमावर्ती क्षेत्र में पूरा पूरा पुलिस प्रशासन लगा हुआ था वही कुर्सेला वही कुर्सेला नगर पंचायत शहिद चौक पर मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल पदाधिकारी अनुपम, पुलिस प्रशासन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ पूरे परिक्षेत्र में कर्मियों को निर्देश तथा गस्त करते दिखे।।
Post a Comment