चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : चौसा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियारों से लैस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई चौसा थाना क्षेत्र के पैना पंचायत के वार्ड नंबर 09 पैना गांव में हुई है।गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि अवैध हथियार और गोली के साथ अपने घर में छुपा हैं जिसके बाद त्वरित कार्रवाई शुरू की गई.बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक पटना, कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु फरार/सक्रिय अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है
इस अभियान के तहत आगामी दुर्गा पूजा एवं बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु प्रातः गश्ती के दौरान प्रभारी थाना अध्यक्ष सुड्डू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि चौसा थाना क्षेत्र के फरार सक्रिय अपराधकर्मी मोहम्मद बारिश आलम पिता मोहम्मद बेलाल साकिन पैना वार्ड नंबर 09 चौसा थाना जिला मधेपुरा अवैध हथियार और गोली के साथ अपने घर में छुपा हैं
प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज नेतृत्व में प्रभारी थाना अध्यक्ष चौसा एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/दल बल तथा थाना अध्यक्ष फुलौत के सहयोग से अपराधकर्मी मोहम्मद बारिश आलम के घर पर छापेमारी कर अपराधकर्मी मोहम्मद बारिश आलम को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ विधिवत् गिरफ्तार किया
गिरफ्तारी दल
चौसा प्रभारी थाना अध्यक्ष सुड्डू कुमार, थाना अध्यक्ष फुलौत वरुण कुमार शर्मा, चौसा थाना राजकिशोर कुमार ,चौसा थाना शैलेंद्र कुमार रंजन एवं थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।
Post a Comment