Top News

किसानों और युवाओं की आवाज़ बुलंद करने मैदान में उतरे मुकेश सिंह, पूर्णिया-62 से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

पूर्णियां/राजेश यादव 

विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया-62 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किसान परिवार से आने वाले मुकेश सिंह ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। किसान का बेटा होने के नाते उन्होंने किसानों और युवाओं की समस्याओं को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।मुकेश सिंह ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। ग्रामीणों से मुलाकात कर वे उन्हें अपनी योजनाओं और संकल्पों के बारे में बता रहे हैं। रविवार को उन्होंने सर्वोदय आश्रम, रानीपतरा में एक बड़ी जनसभा आयोजित की है


जिसमें हजारों किसानों, युवाओं और मजदूरों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।मुकेश सिंह का कहना है कि वर्षों से किसानों और युवाओं के मुद्दों पर केवल बातें की जाती रही हैं, लेकिन उनके हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। “किसान लगातार खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। युवाओं के लिए भी ठोस पहल नहीं हो रही

इसलिए हमने तय किया कि हम खुद आगे आएँ, ताकि किसानों, युवाओं और मजदूरों की आवाज़ को विधानसभा तक पहुँचा सकें,” उन्होंने कहा।स्थानीय ग्रामीणों के बीच उनकी छवि एक जुझारू और साफ-सुथरे नेता की है। उनके इस कदम से पूर्णिया-62 विधानसभा क्षेत्र का चुनावी माहौल गर्माने लगा है और ग्रामीण जनता में नई राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post