Top News

कटिहार में दिनदहाड़े प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

 

 कटिहार/सिटी हलचल न्यूज 

कटिहार में अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.मृतक की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के मैथिली टोला निवासी अमरजीत कुमार उर्फ अमरेश चौधरी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अमरेश अपने कुछ दोस्तों के साथ नहर किनारे पुल के पास बैठा हुआ था, तभी दो बाइक सवार अज्ञात अपराधी वहां पहुँचे और फायरिंग कर दी


गोली लगते ही अमरेश ज़मीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी घटनास्थल का जायजा लिए हैं वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना अपराधी बहुत जल्द कानून के गिरफ्त में होंगे।। वहीं इस घटना से काफी आक्रोश व्याप्त हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post