पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णियां एयरपोर्ट निर्माण में भूमि अधिग्रहण के बाद के.नगर ब्लॉक के बिठनोली खेमचंद, गणेशपुर, मोजा में औद्योगिक परिक्षेत्र विकसित करने के लिए 279 एकड़ भूमि अधिग्रहण को लेकर एकबार फिर किसानों ने आंदोलन शुरू कर दी है। किसानों ने साफ कर दिया है कि वे जान दे देंगे मगर जमीन नहीं देंगे। सबसे खास बात यह है कि जिनलोगों का जमीन बियाडा करने जा रही हैं उसमें ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय के है। जिसको लेकर लोगो मे सरकार के प्रति गुस्सा देखा जा रहा हैं। वहीं अब चुनाव नजदीक हैं
अल्पसंख्यको के गुस्सा को शांत करने के लिए बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने धमदाहा विधानसभा के इन क्षेत्रो का दौरा किया और साफ शब्दों में कहा कि 'न किसी को जान देने की जरूरत हैं, न ही जमीन देने की जरूरत हैं', उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी भूमि अधिग्रहण के लिए आता है तो जिस तरह जानवर को बांधकर रखा जाता हैं, उसी तरह रखे और मुझे फोन करें
गुलाम रसुल बलियावी ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे और समस्या को रखेंगे। अगर इसका एलिमेंट चेंज करने की जरूरत पड़े तो वो भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुसलमानों के हितैषी हैं और ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय नाराज हो। बता दे कि यह औद्योगिक परिक्षेत्र धमदाहा विधानसभा में बनने जा रहा हैं। यहाँ से बिहार सरकार की कद्दावर मंत्री लेसी सिंह विधायक है।
Post a Comment