Top News

ट्रैफिक लाइट पर करने के दौरान वृद्ध को ट्रक ने रौंदा

 

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

शहर के नेवालाल चौक पर सड़क पर अचानक ग्रीन लाइट होने पर एक टैंकलोरी ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहँचान वार्ड 24 पंचायत भवन निवासी समुरा उराँव के रूप में की गई हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगो ने सड़क जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी की


सड़क जाम होने से NH31 बेलौरी से मरंगा तक सड़कों पर गाड़ियों की कतार लग लग गई। घटना की सूचना पर सुदिन चौक टीओपी थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर जाम को हटवाया और आवागमन सुचारू रूप से चालू करवाया। वहीं टैंकलोरी के ड्राइवर को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानिय लोगो का कहना है

कि नेवालाल चौक पर ट्रैफिक लाइट लगने से और जाम की समस्या हो गई है। ट्रैफिक लाइट में काफी कम समय निर्धारण होने की वजह गाड़िया तेजी से पार करने के चक्कर मे दुर्घटना का शिकार हो जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post