पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज
राहुल गाँधी का वोटर अधिकार यात्रा पूर्णियां के इतिहास में दर्ज हो गया। इतनी अप्रत्याशित भीड़ आ तक नही देखी गई। पूर्णियां में लोगों का जोश देख खुद राहुल गाँधी जी और तेजस्वी यादव जी अपने आप को रोक नहीं पाए और जनता के बीच आ गए। उक्त बातें कांग्रेस नेता और भावी विधान सभा प्रत्याशी कुमार दिवाकर सिंह उर्फ दिवाकर यादव ने कही। कुमार दिवाकर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ये जनसैलाब देखकर काफी खुश हुए और व्यवस्थाओं की तारीफ की हैं। राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने भी पूर्णिया में इस यात्रा को खूब सराहा
लगातार हमलोग मेहनत कर रहे थे। पूरा शहर कांग्रेस मय हो गया था।।कुमार दिवाकर ने बताया कि 23 अगस्त की रात्रि राहुल गांधी के विश्राम स्थल गौरा में व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रही। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के साथ रात में ही राहुल गांधी से मुलाकात की थी और व्यवस्थाओं पर उन्हें आश्वस्त किया था। यात्रा से पूर्व तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने भी यात्रा की व्यवस्था पर जानकारी हासिल की थी। जिसे लेकर मैंने आश्वस्त किया था कि यात्रा अभूतपूर्व होगी और यहां जनसैलाब उमड़ेगायात्रा की व्यवस्था देख राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य काफी खुश हुए । उम्मीद है कि वोटरों के अधिकार के लिए निकाली गई ये यात्रा हर एक को हक दिलाएगी । आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा और निश्चित ही बिहार में महागठबंधन की सरकार होगी और पूर्णिया में कांग्रेस अब परचम लहराएगा।
0 Comments