अमौर/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णियां। अमौर प्रखंड क्षेत्र के हलालपुर चौक के पास एनडीए के विभिन्न घटक द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सबाजफर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रवण कुमार मंत्री, सांसद रविशंकर प्रसाद, डाक्टर प्रेम कुमार मंत्री, सांसद सुनील कुमार, लोजपा आर प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी, फ़ज़ल इमाम राजेश रंजन मुख्य रूप में मौजूद थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने का काम किया है यह आप लोगों से छिपा नहीं है। फिर आप इस भूल को दोहराने की कोशिश नहीं करें। अभी सिमांचल में राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव जी ने झूठे मतदाता छटनी को लेकर यात्रा कर मतदाताओ को दिगभ्रमित करने का काम कर रही है यहां कि भोली-भाली जनता सब समझ रही है
पूर्व विधायक सबा जफर ने कहा कि आज एनडीए सरकार में बिहार के सभी जिलों में सभी योजनाओं का जो विकास हुआ है आप से छिपी नहीं है। सिमाचल अल्पसंख्यक, पिछड़ी जाति, महादलित, अनुसुचित जाति जन-जाति से लेकर सभी जाति के लोगो को सामान अधिकार दिलाने का काम हमारी पार्टी के सरकार ने किया। अभी वर्तमान में पूरे बिहार वासियों को 125 यूनीट बिजली बील फ्री करने का काम किया है जो हाल ही में बिजली विभाग के अधिकारीयों द्वारा शिविर लगाकर लोगों मुफ्त प्रचार प्रसार के माध्यम से मुफ्त बिजली बिल दिया गया है।हमारे सरकार द्वारा जो भी घोषणाएं की जाती है। उसको धरातल पर उतार कर लोगों तक पहुंचाने कि काम करती है। अभी आप लोगों को विरोधियों द्वारा झूठी वादाओं का बहुत लोभ दिया जाएगा उसमें आप को फंसना नहीं है
इस अवसर पर सभी उपस्थित वक्ताओं ने अपना-अपना पक्ष रखकर लोगों को एनडीए सरकार को पुनः बिहार में भारी मत देकर अमौर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी को जीताकर भेजने का करने कि अपील किया।वहीं उन्होंने अपने संबोधन में विरोधी पार्टी के नेताओं के कार्यकाल के दौरान बिहार व 2005 से बिहार की लगातार बदल रही दशा व दिशा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले पार्टी के 15वर्षाें के शासन में राज्य में एक लाख नौकरी भी युवाओं को नहीं मिली थी। 2025 के चुनाव में 225 सीट के मूलमंत्र के साथ कार्यकर्ता संकल्प लेंगे तथा 2025 फिर से नीतीश का संकल्प दोहराएंगे,
0 Comments