अररिया/सिटिहलचल न्यूज
यात्रा के दौरान रैली को संबाेधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रह गया। यह अब गोदी आयोग बन गया है। यह भाजपा के एक अंग के रूप में काम कर रहा है। राहुल गांधी प्रजातंत्र को बचाने के लिए, संविधान को बचाने के लिए, लोगों के वोट के अधिकार को बचाने के लिए यात्रा कर रहे हैं
कहा मोदी जी बिहारी को चुना लगाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि हम बिहारी खैनी में चूना रगड़कर उसे झाड़ देते हैं।उन्होंने लोगों से बिहार की वर्तमान सरकार को बदलने की बात कही। कहा वोट चोरी हो रही है, आपके अधिकार को छीना जा रहा है। आप सब लोगों को अपने अधिकार का हिफाजत करना होगा
आपको पता है देश का भूत कौन है, देश का भूत मोदी जी का झूठ है। इस देश पर सबों का अधिकार है। ये लोग हमलोगों का अस्तित्व मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए आप सब लोगों को एकजुट होना है और आने वाले चुनाव में इन नकारा सरकार को बदलना होगा।
0 Comments