Top News

फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता।

किशनगंज : फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने के एक मामले का खुलासा किशनगंज पुलिस ने शुक्रवार को किया है।उक्त कार्रवाई दिघलबैंक प्रखंड के गन्धर्वडांगा थाना क्षेत्र के तलवारबंधा गांव में एक कंप्यूटर दुकान में की गई।फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अजय कुमार साह को गिरफ्तार किया है।वहां से पुलिस ने बीस संदिग्ध प्रमाणपत्र बरामद किया है।इसके अलावा 39 हजार 602 रुपए ,डेढ़ सौ नेपाली मुद्रा,एक डेस्कटॉप,एक लैपटॉप, एक की बोर्ड,एक यूपीएस , सीपीयू व फिंगर प्रिंट स्कैनर , लेमिनेशन मशीन,  व एक मोबाइल बरामद किया गया है


एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गन्धर्वडांगा थाना क्षेत्र के तलवारबंधा गांव में एक कंप्यूटर दुकान में फर्जी तरीके से  निवासी प्रमाण पत्र बनवाए जाने की सूचना मिली थी।सूचना के सत्यापन के लिए ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा उक्त कंप्यूटर दुकान में छापेमारी की गई।एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।इस सूचना को सिविल प्रशासन को भी उपलब्ध करवाया गया।दुकान से बरामद प्रमाणपत्र में चार निवास प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए राजस्व अधिकारी के द्वारा दिघलबैंक बीडीओ को उपलब्ध करवाया गया।जब चारों निवास प्रमाणपत्र का सत्यापन करवाया गया,तब यह पाया गया की ये चारों प्रमाणपत्र आरटीपीएस के माध्यम से निर्गत नहीं किए गए थे।जिन महिलाओं के नाम से निवास प्रमाणपत्र जारी हुआ था,उनसे पुलिस के पूछने पर पता चला की ये चारों प्रमाणपत्र फर्जी थे


डिजिटल हस्ताक्षर का गलत तरीके से प्रयोग कर ये निवास प्रमाणपत्र बनवाए गए थे।पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को पूछताछ में बताया की वो करीब एक माह से यह कार्य कर रहा था।इस धंधे में पकड़े गए आरोपी को लिंक के माध्यम से एक व्यक्ति के द्वारा जोड़ा गया था।पकड़ा गया आरोपी अब तक करीब एक सौ निवास प्रमाणपत्र बनवा चुका है।इसे एक आवेदन के दो सौ रुपए मिलते थे। टीम में ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह,साइबर डीएसपी रविशंकर, डीआईयू प्रभारी जन्मेजय कुमार शर्मा,गन्धर्वडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार ,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी,नितेश कुमार, अवर निरीक्षक रामजी शर्मा ,सहायक अवर निरीक्षक रौशन कुमार, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार,रवि रंजन शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post