प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो और विशाल जनसभा ऐतिहासिक: विजय खेमका

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के गया जी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य रोड शो और विशाल जनसभा को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा 53 वीं बार बिहार आये मोदी जी की विशाल आम सभा में लाखों लाख लोगों की भागीदारी ने यह साबित कर दिया जनता का अटूट विश्वास मोदी जी के साथ मजबूती से है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने गया में 13,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घटन किया। एशिया में दूसरा सिक्स लेन सिमरिया ब्रिज और मुजफ्फरपुर के 45 एकड़ में टाटा कैंसर अस्पताल बिहारवासी के लिए बड़ी सौगात है। इसका सीधा लाभ सीमांचलवासी को भी मिलेगा। विधायक खेमका ने कहा शीघ्र ही प्रधानमंत्री का आगमन पूर्णिया में होगा


यहां से हवाई सेवा और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन के साथ साथ प्रधानमंत्री जी कई ओर सौगात पूर्णिया को देगें। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास पथ पर तेजी से बढ़ रहा है और हर वर्ग हर समाज को एनडीए सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए श्री खेमका ने कहा जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जनता के लिए विकास का काम कर रहे हैं, तब महागठबंधन के राजकुमार बिहार में “नोटंकी और पिकनिक यात्रा” निकालकर पाकिस्तानी, बांग्लादेशी एवं रोहंगिया घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं

मौकापरस्त एवं मुंगेरीलाल का सपना देखने वाले ऐसे नेता भारतवासी का हक छिन कर बिहार में मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे है । विधायक ने कहा आपातकाल और जंगल राज से देश और बिहार की जनता भली भांति परिचित है। बिहार की जनता परिवारवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को नकार चुकी है और आने वाले विधानसभा के चुनाव में भी जेल-बेल तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त ऐसे नेताओं को पूरी तरह रिजेक्ट करेगी ।

Post a Comment

0 Comments