राहुल-तेजस्वी के नौटंकी को जनता समझ चुकी हैं: नूतन गुप्ता

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत स्थित बरसोनी टोला में संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तत्वाधान में स्वाभिमान सभा में शामिल हुई. जहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जिलामंत्री को माला पहना कर स्वागत किया. सभा मे मौजूद ग्रामीण व कार्यकर्ताओं के विचार व सुझाव को सुनी. सभा में करीब एक हजार ग्रामीण व कार्यकर्ता शामिल हुए, इसकी अध्यक्षता पिंकू विश्वास ने किया. सभा के दौरान भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा को नोटंकी करार दिया. उन्होने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का यह यात्रा विफल साबित हुआ. जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम तक सीमित रह गया. राहुल गांधी व तेजस्वी यादव ने पूर्णिया की जनता को तरजीह नहीं दिया. इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में यही जनता सबक सिखाएगी.  बिहार में अभी तो विधानसभा चुनावों का ऐलान तक नहीं हुआ है


लेकिन  वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं  कि वोटर अधिकार यात्रा करने से ही उन्हें  वोट मिल जाएंगे, इसलिए वो अभी से आपे से बाहर हुए जा रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता बहुत ही सजग व होशियार है.  उन्होंने कहा है कि जनता को अब भी कांग्रेस और राजद के भ्रष्टाचार और जंगलराज के दिन याद हैं, इसलिए  इस नौटंकी से कुछ भी होने वाला नहीं है. राहुल  गांधी व तेजस्वी यादव की हवा हवाई बातों पर कभी भी विश्वास नहीं करेगी. पूर्णिया सहित पूरे बिहार की जनता को मालूम है कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव  द्वारा वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अफवाह फैलाया जा रहा है . भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि राहुल व तेजस्वी के के झांसे में पूर्णिया सहित पूरे बिहार की जनता नहीं आने वाली है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है इसलिए जनता को गुमराह करने में लगी हुई है.बिहार की जनता विकास के रास्ते चल पड़ी है और उन्हें एनडीए सरकार पर पूर्ण विश्वास है. भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को न तो संविधान पर भरोसा है

न चुनाव आयोग और न ही न्यायालय पर भरोसा है. उंन्होने  कहा कि संविधान पर सबको भरोसा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की नौटंकी से राहुल गांधी को कोई लाभ नहीं होने वाला है, आगामी चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. वहीं सभा मे श्रीमती गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से जुड़कर इसका लाभ उठा सकें. इस मौके पर वार्ड सदस्य सुर्ती देवी,  रुबी राम, राधा देवी, सुरेश चन्द चौधरी,  दिलीप सिंह, चन्दा देवी, कैलाश ऋषि, राम बेलास सिंह, उमेश सिंह, अरबिंद सिंह, धनकटी देवी,  सदानन्द गोस्वामी, अजय उरांव, विद्यानन्द रजवार  समेत  हजारों की संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments