ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

ठाकुरगंज/सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज : मंगलवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत के मस्तान चौक के समीप  ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत  परिजनों में छाया मातम ।युवक की पहचान प्रदीप कुमार सिंह (25) चुरली पंचायत वार्ड नंबर एक कुर्लीकोट राजवंशी टोला निवासी के रूप में हुई है।ठाकुरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजकर ट्रेक्टर व बाइक जब्त करके अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। परिजनों के अनुसार मंगलवार को लग भग 10 बजे  प्रदीप बाइक से अपने घर से ठाकुरगंज निजी कार्य हेतु बाजार आ रहा था। तभी मस्तान चौक पर उसी ओर से ट्रैकटर ठाकुरगंज बाजार जा रही थी। अचानक एक टोटो के सामने आने पर उसके बाइक का संतुलन बिगड़ गया


ट्रेक्टर के  साथ चल रहे मोटरसाइकिल ट्रैक्टर की चपेट में आने से ट्रैक्टर का एक पहिया उसके ऊपर से गुजर गया।जिससे बुरी तरह घायल होकर अचेत हो गया। स्थानीय नागरिक संग राहगीरों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज से पूर्व ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर दिवाकर उपाध्याय संग पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक संग ट्रैक्टर को जब्त करके ठाकुरगंज थाने ले गई। थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराके अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद चुरली पंचायत स्थित डिलक्स ईट भट्ठा में शव को रख कर विरोध कर रहें थे परिजनों संग ग्रामीणों का कहना था की उक्त ट्रैक्टर इसी ईट भट्टे का हैं

लेकिन अभी तक भट्ठा का मालीक या कोई कर्मी मृतक के परिजनों से नहीं  मिला विरोध कर रहे लोगों का कहना था की जब तक मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे वहीं वि केयर फोर ठाकुरगंज के संस्थापक डाक्टर आशिफ सईद जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन,सरपंच प्रतिनिधि राजिव पासवान, पुर्व मुखिया बेचैन यादव, समाज सेवी साहजमाल ने लोगों को शांत कराया वहीं अंचल अधिकारी, ठाकुरगंज कुर्लीकोट थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया की सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को नियम संगत सरकारी मुवावजा दिलाया जाएगा साथ ही भट्टा मालिक से भी बात कर परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए बोला जाएगा

Post a Comment

0 Comments