आई 10 कार से शराब की तस्करी करते जलालगढ़ का तस्कर गिरफ्तार

 

अमौर/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णियां: अमौर थाना क्षेत्र के पलसा  चौक के 99 स्टेट हाईवे पक्की सड़क में वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति हुंडई 10 कार सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त करने में अमौर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से एक आई 10 कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ अमौर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर पुअनि एवं शस्त्रबल बल के साथ पलसा चौक के पास 99 स्टेट हाईवे सड़क में सख्ती से वाहन चैकिंग किए जाने के दौरान एक लाल रंग के आई 10 कार जिसका नम्बर बी आर ओ 1 ए  जेड 3771 है


जो बेलगच्छी कि ओर से आते हुए देखा गया। पुलिस को देखते ही एक आदमी कार से उतरकर भागने  लगा ,  वह आदमी भागने में सफल रहा। कार में जो चालक था उसको कार से बाहर निकाल कर वाहन जांच किया तो कार से बंगाल निर्मित 80 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया।चालक को पुछा गया तो वह अपना नाम विनोद कुमार पिता दिनेश विश्वास ग्राम पोठिया थाना जलालगढ़ जिला पूर्णियां का रहने वाला बताया गया

चालक से सख्ती से पेश आने पर भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछने पर उनका नाम मिथलेश विश्वास पिता सदानंद विश्वास ग्राम गंगेली थाना जलालगढ़ जिला पूर्णियां बताया गया। गिरफ्तार चालक, विदेशी शराब सहित कार थाना लाया गया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक एवं भागे व्यक्ति ऊपर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत अमौर थाना कांड संख्या 324/25 तहत् मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर चालक को जेल भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post