Top News

एनएच-31 व एसएच-77 को अतिक्रमण मुक्त करने के दिए निर्देश

कटिहार। कुरसेला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 एवं स्टेट हाईवे-77 पर अतिक्रमण के कारण लग रहे भीषण जाम से आम जनता को निजात दिलाने को लेकर शनिवार को एसडीएम प्रधुम्न सिंह यादव, डीएसपी एवं स्थानीय प्रशासन के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस मौके पर अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, राजस्व कर्मचारी आकाश मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में एनएच-31 एवं एसएच-77 पर अतिक्रमण के कारण उत्पन्न जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कोसी ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया।


एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कुरसेला से पूर्णिया जाने वाली एनएच-31 की सर्विस रोड को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रखा जाए। सर्विस रोड पर दुकान लगाने या लंबे समय तक वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त करने का निर्देश  दिया गया।उन्होंने शिव मंदिर के सामने सरकारी भूमि का समतलीकरण, विश्वकर्मा मंदिर के पास सरकारी भूमि को समतल कर बस स्टैंड निर्माण, तथा भागलपुर की ओर जाने वाले बस स्टैंड का भी समतलीकरण कराने का निर्देश दिया। वहीं एसडीएम प्रधुम्न सिंह यादव ने कहा कि कुरसेला के प्रशासन ,सीओ थानाध्यक्ष पूरी तरह सक्रिय हैं। कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाने में आ रही दिक्कतों के लिए एनओसी लिया जाएगा। एनएच-31 एवं एसएच-77 चौक पर सड़क किनारे लगे दुकानदारों को हटाकर शिफ्ट किया जाएगा। जिससे यातायात सुचारु रहे और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post