Top News

सदर विधायक ने गुरुद्वारा कमिटी के लोगों को किया सम्मानित

पूर्णिया सिटी स्थित प्राचीन संगत गुरुद्वारा तथा भट्ठा बड़ी गुरुद्वारा में सिख धर्म के दशम गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की 359 वें जन्म वर्ष गाठ पर आयोजित प्रकाश पर्व में विधायक विजय खेमका ने गुरुद्वारा में मत्था टेककर धर्म रक्षक गुरु गोविंद सिंह जी को नमन किया। वीर बाल दिवस के अवसर पर सिख समुदाय, सनातन धर्मावलबी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर गुरु गोबिंद सिंह जी के धर्मनिष्ठ, राष्ट्रभक्त वीर शहजादों की शहादत को पुष्प अर्पित कर नमन किया। गुरु ग्रन्थि हरिविन्दर जी तथा ग्रंथि मदन सिंह जी ने श्रद्धालुओं को अरदास कराया। विधायक ने कहा धर्म की रक्षा हेतु सिख गुरुओं और वीर बाल बालकों का त्याग व बलिदान सबों के लिए प्रेरक है। 

विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित कर, पूरे राष्ट्र को साहिबज़ादों के अदम्य साहस और बलिदान का यह दिन हमें सिखाता है कि राष्ट्र प्रथम, धर्म प्रथम की भावना के साथ जीवन जीना ही सच्ची देशभक्ति है। इस अवसर पर विधायक ने यह भी कहा पूर्णिया सिटी के इस प्राचीन एवं खंडहरनुमा गुरुद्वारा के जीर्णोद्धार के लिए उनका प्रयास जारी है। वीर बाल दिवस के मौके पर विधायक ने पांच भैया भगनी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया तथा गुरुद्वारा कमिटी का आभार व्यक्त किया । 

Post a Comment

Previous Post Next Post