Top News

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कोचिंग छात्र आत्महत्या मामले में शनिवार को छत्तरगाच्छ बैंक चौक पर जनआक्रोश फूट पड़ा। मृतक के परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर आए। इस दौरान लोगों ने हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में शामिल लोग साफ कह रहे थे कि जब तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।परिजन और ग्रामीण आदिल रब्बानी हाय हाय ,आदिल को गिरफ्तार करो नारा लगा रहे थे ।बताते चले कि छत्तरगाच्छ ओपी क्षेत्र के एक छात्र ने हाल ही में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक को एक निजी कोचिंग संस्थान और उससे जुड़े छात्रावास में लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप है। 
परिजनों के अनुसार छात्र पर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। तनाव और डर के कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। 
इस मामले में सुसाइड नोट और परिजनों के बयान पर पुलिस ने दो युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है। धरना प्रदर्शन में शामिल युवकों ने सड़क पर टायर जला कर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने हाथ में तख्तियां लेकर आरोपियों को फांसी देने और परिवार को न्याय देने की मांग की।
लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहा जिसकी वजह से किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रही।इस दौरान मौके पर पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कनक लता और छत्तरगाच्छ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।वही मौके पर पहुंचे ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, व पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post