बिहार सरकार में उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज में बड़ा बयान देते हुए कहा कि नए साल में युवाओं को रोजगार और उद्योगों का जाल बिछेगा जिसके लिए उन्होंने 78 दिनों का रोड मैप तैयार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के खजाने पर बिना बोझ डाले हजारों करोड़ की राशि से राज्य में सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा ।
दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर बिहार सरकार में उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कितनी भी समीक्षा बैठक कर ले,इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है। मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि जब तक राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता रहेंगे तब तक कांग्रेस पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती।उन्होंने कहा कि ऊपर वाले ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का नाव डुबाने के लिएभेजा है। डॉ जायसवाल ने कहा कि इसी वजह से अभी प्रियंका गांधी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है,लेकिन कोई फायदा होने वाला नहीं है।वही उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा जी राम जी बिल का विरोध किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि सरकार पॉलिसी के तहत काम करती है और उसी के तहत इन सब चीजों पर विचार किया जाता है।
डॉ जायसवाल ने कहा कि 78 दिनों का रोडमैप उनके द्वारा तैयार किया गया है और जो कार्य आजादी के 78 वर्षों में नहीं हुआ है वो 78 दिनों में होगा।उन्होंने कहा कि एक करोड़ रोजगार प्रदान करने का वायदा किया गया है और उद्योग विभाग सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि नए साल में युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही उद्योग का जाल बिछेगा। डॉ जायसवाल ने कहा कि 150 से अधिक उद्योपतियों को उद्योग स्थापित करने के लिए उनके द्वारा प्रोत्साहित किया गया है ।उन्होंने कहा कि मुंबई दौरे के दौरान यूरोप और स्विस के चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक हुई साथ ही फरवरी में इन दोनों देशों के राजदूत का बिहार में आगमन होगा। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर उद्योग की स्थापना होने जा रही है ।
दक्षिण भारत के बाद पहली बार अशोक लीलैंड बिहार में इलेक्ट्रिक बस और ट्रक निर्माण फैक्ट्री स्थापित करने जा रही है।उन्होंने कहा कि जे.के सीमेंट,पेप्सी,कोक,ब्रिटेनिया बिस्कुट सहित सैकड़ो कंपनिया उद्योग स्थापित करने वाली है और बिहार में उद्योग का जाल बिछने वाला है।उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के लिए भी नीति बनाई गई है जिसके तहत बिहार सरकार को एक रुपए भी खर्च नहीं करना पड़ेगा एवं हजारों करोड़ की सड़कों का निर्माण होगा । उन्होंने कहा कि बिना आर्थिक बोझ के सरकार यह कार्य करने जा रही है ।
Post a Comment