अज्ञात वाहन के ठोकर से युवक की मौत

 

अमौर/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णियां। अमौर थाना क्षेत्र भवानीपुर ईदगाह टोला के समीप सड़क पर बीते रविवार रात सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान अमौर थाना क्षेत्र मैत्रा गांव के  निवासी नैय्यर के 28 वर्षीय पुत्र दानिश के रुप में हुई है. मंगलवार सुबह मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी


जानकारी के अनुसार अमौर थाना क्षेत्र के मैत्रा गांव के निवासी मो दानिश मजदूरी करते थे. परिजनों ने बताया कि वो  बाइक चलाकर घर से समान लाने गेरुआ रहे थे. इस क्रम में ईदगाह चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से दुर्घटना में गंभीर रुप जख्मी हो गए

स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो बुरा हाल है मृतक को 4 पुत्र है।

Post a Comment

Previous Post Next Post