बिहार में समोसे से सस्ता गोली हो गई है। बिहार में कभी रसगुल्ले के लिए गोली चल जाती है तो कभी मछली के मुरा के लिए.. ताजा मामला रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत अमैसिडिहरा गांव से जुड़ा हुआ है, जहाँ उधार समोसा न देने पर जमकर गोलीबारी हुई है। जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों को छर्रा लगा है। वही इस हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 16 लोगो को गिरफ्तार भी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात गाँव का सतेंद्र यादव नाम का एक एक ग्राहक फूला देवी के नाश्ते की दुकान पर समोसा लेने पहुंचा था। दुकानदार द्वारा उधार देने से इनकार किए जाने पर ग्राहक भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। वही कुछ देर के बाद लगभग 20 की संख्या में आए युवकों ने दुकान और घर पर धावा बोल दिया और लोगो को मारना पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और स्थिति बिगड़ते हुए फायरिंग तक पहुंच गई। इस दौरान कई लोग गोली के छर्रे से घायल हो गए। विभा कुमारी नामक युवती को पेट मे गोली लगी है।
सूचना मिलते ही कोचस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल गाँव मे पुलिस कैम्प कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।कोचस थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को दोनो पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमे एक पक्ष से 18 लोग एवं दूसरे पक्ष से 17 लोगो को आरोपी बनाया गया है।
Post a Comment