Top News

एसएसबी ने 200 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

अररिया। शनिवार को 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के जवानों ने फुलकाहा बीओपी पथरदेवा के कार्यक्षेत्र में स्थित गांव जीमराही में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 186/1 के नजदीक भारत की तरफ लगभग 850 मीटर के पास तस्करी कर लाय जा रहे प्लास्टिक पैकिंग मे 200 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जो नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था। तस्कर की पहचान धर्मेन्द्र कुमार दास पिता का नाम - भारत दास वार्ड नंबर-2 गांव - जीमराही,पोस्ट- सोनापुर थाना-बथनाहा का निवासी के रूप मे हुआ हैं। जिसे सशस्त्र सीमा बल की विशेष नाका टीम द्वारा जब्त और गिरफ्तार  किया हैं। जप्त गांजा और गिरफ्तार को आवश्यक कार्यवाही के बाद थाना बथनाहा को सुपूर्द किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post