Top News

लाख के स्मेक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार

पूर्णियां/संवाददाता
पूर्णियां पुलिस ने 2 लाख के स्मेक के साथ 2 महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वाहन जाँच के दौरान जीरो माइल के शीशाबाड़ी के पास एक चार चक्का वाहन से कुल 103 ग्राम स्मैक एवं नकद 8,900 रुपये बरामद कर लिया। बरामद स्मैक की कीमत करीब दो लाख से अधिक बतायी जा रही है। इस मामले में दो महिला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों महिला शबनम एवं शाहीन परवीन अररिया जिले की रहने वाली है। पुलिस ने स्मैक तस्करी में प्रयुक्त कार समेत तीन मोबाइल को जब्त कर लिया है.
अररिया से स्मैक की डिलेवरी देने कार से आयी थी दो महिला गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की अररिया की ओर से एक कार से दो महिला और दो पुरूष स्मैक की डिलेवरी करने पूर्णिया के शीशाबाड़ी आया हुआ है। सूचना मिलने पर जब सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस गाड़ी देखते ही कार पर सवार दो व्यक्ति चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने कार में बैठी दो महिला को पकड़कर जब जांच की तो उसके पास से 103 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post