कामनासीधेश्वर मंदिर में जागरण सुनने काफी संख्या में जुटे श्रद्धालु

 

 मीरगंज/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णियां। सावन के पवन महीना में कुर्सेला जोगबनी पथ पर स्थित कामनासिद्धेश्वर शिवालय में सावन के प्रारंभ होते ही प्रत्येक सोमवार को हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया । भक्तों की अपार श्रद्धा भाव को देखते हुए पूजा कमिटी एवं जनसहयोग से एक दिवसीय भक्तिमय जागरण कामना सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मीरगंज में मंगलवार सम्मानित अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया 


 जागरण मंच का उद्घाटन में कलानंद चौधरी, दिनानाथ ठाकुर, नवीन कुमार महतो, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुनचुन साह,  विक्रम आनंद ,धीरेंद्र साह, किशोर चौधरी , अर्जुन उर्फ मिनटी साह, गौतम चौधरी आदि मौजूद रहे । सभी सम्मानित अतिथियो को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया ।आयोजनकर्ता राजा कुमार,  बिट्टू कुमार , संतोष सोनी, प्रिंस ठाकुर, आशीष ठाकुर, रतन ठाकुर,लालो ठाकुर गुड्डू सोनू शर्मा आदि ने आए हुए जागरण सुनने शिवभक्तों को शुद्ध जल, शरबत एवं प्रसाद खिलाकर सबों का अभिनंदन किया 


मौके पर कलाकारों द्वारा शिवभक्ति की प्रस्तुति से आए हुए शिवभक्तों में काफी उमंग देखा गया । कलाकारों ने गणेश के पापा, शंकर बेरा पार करो आदि भजन प्रस्तुति से शमा बांध दिया । शिव भजन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से सभी शिवभक्तों के पेड़ थिरकने लगे सभी शिव धुन में नाचने झूमने गाने लगे । मशहूर मंचनचालक देवनारायण साह ने शिव से जुड़ी अनोखी अनोखी बातें बोलकर मंच को भक्तिमय बना दिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post