100 दिवसीय टीवी मुक्त अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

 

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 100 दिवसीय टीवी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बासगाढा में टीवी मरीजों के बीच में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डिजिटल मुक्त एस्रे किया गया ताकी टीवी मरीजों का पता लगाया जा सके।साथ ही संभावित क्षमा रोगियों का बलगगम संग्रह करने का कार्य भी संपादित किया गया यह कार्यक्रम जिला जदयू उपाध्यक्ष सह बासगाढा मुखिया प्रीतम देवी के नेतृत्व में किया गया।विशेष अतिथि के रूप में जिला से आये संचारी रोग (यक्षा ) पदाधिकारी डॉ असरफ रिजवी शामिल हुए


साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस के कार्यरत एएनएम, सीएचओ, आशा,वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक रवि कुमार,वरीय यक्षा लैब पर्यवेक्षक विकास चंद मंडल तथा डब्ल्यूएचपी के एफो शिवम् कुमार भी शामिल थे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुखिया प्रीतम देवी ने  दो (यक्ष्मा) टीवी मरीजों को गोद लिया। जिसमें चयनित यक्ष्मा मरीजों को लगातार 6 महीने तक उनके खान-पान के विधि व्यवस्था को लेकर सहयोग के रूप में अपने निजी कोष से  फुड बास्केट लगातार निःशुल्क प्रधान की जाएगी ।इस कार्यक्रम के दौरान मुखिया ने अपने पंचायत में टीवी रोगियों को मुक्त करने की शपथ ली

इस दौरान वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक ने रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीवी मरीजों  को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है ।प्राथमिक प्राथमिक स्तर पर लक्ष्मण के संभावित होने पर कोढ़ा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर आवश्यक जांच कराने का कार्य  करे टीवी होने की पुष्टि होने पर निःशुल्क जांच व उपचार किया जाता  है। साथ ही बताया कि टीवी रोगियों को खसते एवं सीखते समय अपने मुंह पर रुमाल रखने का कार्य करें साथ ही महिलाओं को जागरुक करते हुए बताया कि रुमाल नहीं होने की स्थिति में अपने आंचल का भी प्रयोग अपने मुंह को ढकने में कर सकती है ।ताकि हमारा कोढ़ा टीवी मुक्त के कगार पर पहुंच सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post