कंबल का वितरण करते मुख्य पार्षद।
कोढ़ा/शंभु कुमार
नगर पंचायत कोढा के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को सैकड़ों से ऊपर दिव्यांग जनों के बिच शिविर लगा कर अपने निजी कोष से निशुल्क कंबल का वितरण किया।इस दौरान मुख्य पार्षद ने बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन विते 16 वर्षों से लगातार जारी है
जिस शिविर के माध्यम से प्रत्येक वर्ष लचार, बेसहारा,विधवा ,खासकर दिव्यांग जनों के बीच ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल का वितरण किया जाता रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को भी सैकड़ो से उपर ऐसे ही व्यक्तियों महिला व पुरूष के बीच निशुल्क कंबल का वितरण किया गया ।ताकी इस तरह की पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।