हत्या मामले में फरार दो आरोपितों को किया गिरफ्तार, जेल

 

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा थाना क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से हत्या के फरार आरोपितों को कोढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार करने की उपलब्धि हासिल की है।दोनों अपराधियों को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है। वर्ष 2022 में मूसापुर निवासी मिहकु पासवान को जहर खिलाकर हत्या कर दी गई थी


इस बावत मृतक की पत्नी शीला देवी ने कोढ़ा थाना में 412/22 कांड दर्ज कराते हुए गुरुदेव पासवान और सोनी पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया था. दोनों अभियुक्त फरार चल रहा था. मंगलवार रात कोढ़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को गुप्त सूत्र से फरार अभियुक्त की जानकारी मिली कि वे कहां पर है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल टीम के साथ घेराबंदी कर दोनों फरार अभियुक्तों को दबोच ही लिया. बुधवार को दोनों अभियुक्त के विरुद्ध कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post