भवानीपुर में शिक्षा केंद्र लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ:जिले के भवानीपुर प्रखंड में हीरो शोरूम के समीप शिक्षा केंद्र लाइब्रेरी फर्स्ट फ्लोर पर फीता काटकर पुलिस निरीक्षक सह भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील यादव के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर तमाम बुद्धिजीवी समाज से भी पेरेंट्स उपस्थित हुए। डायरेक्टर दिलीप मंडल ने बताया कि लाइब्रेरी में बच्चों की उत्तम शिक्षा की व्यवस्था को लेकर गद्देदार चेयर, केबिन साथ ही केबिन में लाइट और बोर्ड सर्किट की व्यवस्था, साथी लाइब्रेरी में वाई-फाई की सुविधा AC की सुविधा की गई है


इस मौके पर मैनेजर सुमित कुमार, सहायक शिक्षक पंचलाल कुमार, प्रभात यादव, नगर पंचायत भवानी सांसद प्रतिनिधि सोभाकांत यादव, साजन कुमार बिरसेल, आशीष कुमार, सुरेंजर सर, अखिलेश सर, राजू सर, मनानंद सर, चंदन सर, ध्रुव IAS संस्थान के डायरेक्टर दिलीप कुमार, वरुण मंडल, सूरज मंडल, सुमन मंडल, रितेश कुमार रजक, अमित मंडल, नीतीश, बिशनदेव इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post