8 माह की गर्भवती का शव बरामद,शादी के 2 दिन बाद ही पति साली को लेकर भागा था, अजब है कहानी

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज 

बिहार के किशनगंज के बहादुरगंज नगर क्षेत्र के 4 गुणा चौरासी गाँव मे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ शादी के 2 दिन बाद ही अपनी साली को लेकर भागने के बाद अब इस वक़्त पत्नी की संदिग्घ अवस्था मे शव मिला है। मृतिका 8 माह की गर्भवती थी। महिला की शादी 9 माह पूर्व ही हुई रही। मृतिका की पहँचान मुस्कान बेगम पति इश्तियाक रॉय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साली को लेकर भागने के बाद पति पत्नी में अनबन चल रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है


घटना को लेकर मृतिका के पिता ने मंसूर आलम ने बताया कि उसकी बड़ी पुत्री की शादी 28 मार्च 2024 को मुस्लिम रीतिरिवाज से हुई थी। लेकिन 2 दिन बाद ही उसका दामाद उसकी छोटी बेटी मुस्कान बेगम को मनोरा बाजार उत्तर दिनाजपुर घुमाने के बहाने ले गया। फिर उसे जबर्दस्ती अपने घर रख लिया। इस बाबत उन्होंने बंगाल के कानकी थाना में दामाद के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज करा रखा है। फिर भी उसके छोटी बेटी को दामाद ने वापस नहीं किया। जब गाँव मे पंचायती बैठी तो उनके बेटी को वापस किया गया, मगर बड़ी बेटी को मारपीट कर घर से भगा दिया। दामाद द्वारा बार बार 5 लाख रुपये की डिमांड की जाती थी


बताया जाता है कि दामाद बार बार ससुराल जाकर अपनी साली को भी साथ रखने की जिद करता था। जिसको लेकर दोनों पति पत्नी में बराबर झगड़ा होता रहता था। परिजन ने बताया कि जब उसकी बड़ी बेटी गर्भवती हो गई तो ससुराल वालों को लगा कि उसका दामाद सुधर जाएगा। लेकिन उल्टे फिर साली को लेकर अपने घर भाग गया। पिता ने बताया कि रविवार को दामाद के गाँववालों ने बेटी की हत्या की सूचना दी। जब घर जाकर देखा तो बिस्तर पर बेटी मृत पड़ी थी और गले में दाग था। उन्हें अंदेशा है कि दबाद ने गला दबाकर ही हत्या की है और फरार हो गया है। घटना के संबंध में बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि महिला के पिता के बयान पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल कांड का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post