राजद में शामिल होंगे पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात

 

किशनगंज/ सिटी हलचल संवाददाता

किशनगंज : कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से पूर्व जेडीयू विधायक मुजाहिद आलम राजद में शामिल होंगे ।मालूम हो कि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद पूर्व विधायक ने जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा दिया था जिसके बाद उनके राजद अथवा मजलिस पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे ।लेकिन गुरुवार को तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि 28 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोचाधामन पहुंचेंगे जहां उन्हें पार्टी में शामिल करवाया जाएगा


उन्होंने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव में इंडी गठबंधन से वो प्रत्याशी होंगे । मास्टर मुजाहिद आलम, पन्द्रह सालों से जेडीयू में रहे मुजाहिद आलम नीतीश कुमार के काफी करीबी कहे जाते थे। उन्होंने दर्जनों बड़े काम अपने विधायक कार्यकाल एवं विधायक कार्यकाल समाप्ति के बाद भी सरकार से मिलकर किए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून में जेडीयू के समर्थन से नाराज होकर मास्टर मुजाहिद आलम ने पन्द्रह साल पुराना रिश्ता तोड़ते हुए जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था

पटना में मास्टर मुजाहिद आलम एवं तेजस्वी यादव की शिष्टाचार मुलाकात हुई है।मालूम हो कि वर्तमान में कोचाधामन से इजहार अस्फी राजद से विधायक है वो ए आई एम आई एम से चुनाव जीत कर राजद में शामिल हुए थे। ऐसे में मुजाहिद आलम के राजद में शामिल होने के बाद इजहार अस्फी अब क्या कदम उठाते है देखने वाली बात होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post