पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया की महिला डॉक्टर सोनी कुमारी यादव सहित 4 लोगो की महाकुंभ से वापस आने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के वाराणसी -गोरखपुर हाइवे पर घटी है। मृतकों में डॉ. सोनी कुमारी यादव, उनकी बुआ, कार ड्राइवर सलाउद्दीन, एमआर अरविंद यादव शामिल है, वही एक बिपिन साह नाम का ब्यक्ति घायल है। बताया जाता है
कि शुक्रवार अहले सुबह 2 बजे के पास जब डॉक्टर की कार तेज रफ्तार से गुजर रही थी तो कार की भिरंत गिट्टी लदे ट्रैलर से हो गई। बताया जाता है कि हाइवे पर पहले से ही ट्रेलर खड़ी थी और कार पीछे से आकर ट्रेलर के अंदर घुस गई। इस घटना में अररिया जिला के पलासी निवासी डॉक्टर सोनी यादव सहित 4 लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही डॉक्टर का सहायक बिपिन साह घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया है। वही घटना की खबर अररिया और पूर्णिया स्थित रिस्तेदारो को मिलने के बाद सभी गाजीपुर रवाना हो गए है। पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम हेतु गाजीपुर जिला अस्पताल भेज दिया है।