एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज / सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

दिघलबैंक : भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की वाय कंपनी दिघलबैंक एवं दिघलबैंक पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र से ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।दिघलबैंक पुलिस एवं एसएसबी द्वारा लगातार सीमा क्षेत्र में चौकसी रख रहे है


इसी क्रम में रविवार को असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की तस्कर ब्राउन शुगर नेपाल ले जाने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर जवानों की तैनाती की गयी थी।भारतीय क्षेत्र एक तस्कर हसनैन,पिता साकिर आलम,डोरिया, जियापोखर निवासी को 132 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया एवं एक स्पेलंडर मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है

गिरफ्तार तस्कर व ब्राउन शुगर को दिघलबैंक थाने को सौंप दिया गया है।दिघलबैंक थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार ने कहा सीमा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है।इस कार्रवाई में दिघलबैंक एसएसबी की टीम,दिघलबैंक थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post