टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला चौक-मुस्ताक टोला सड़क पर जलजमाव से ग्रामीणों में आक्रोश, नाला निर्माण की उठी मांग

 


टेढ़ागाछ /सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज : प्रखंड क्षेत्र के झाला चौक से मुस्ताक टोला जाने वाली मुख्य सड़क पर वर्षों से जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश के बाद सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी परवेज आलम ने कहा, "यह समस्या कोई नई नहीं है, वर्षों से लोग जलजमाव झेल रहे हैं। नाला निर्माण न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती


यदि समय रहते स्थायी समाधान नहीं हुआ तो जनता को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। स्थानीय निवासी सरवन कुमार ने बताया कि जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी होती है। वहीं मुखिया प्रत्याशी मुस्ताक आलम ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है, लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा है

मुखिया प्रत्याशी नूर आलम उर्फ पूर्व बक्शी ने चेतावनी देते हुए कहा, "यदि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो जनता आंदोलन को बाध्य हो जाएगी।"स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जलजमाव के कारण झाला मार्केट में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है, जिससे आम लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अविलंब पक्के नाले का निर्माण कराने की मांग की है, ताकि इस समस्या से स्थायी रूप से निजात मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post