Top News

पौआखाली नगर सहित इलाके के सभी शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, जलाभिषेक कर मांगा सुख शांति और संवृद्धि का आशीर्वाद

किशनगंज / सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

पौआखाली : आज सावन की तीसरी सोमवारी है जिस कारण  शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। पौआखाली नगर सहित इलाके के सभी शिवालयों में अहले सुबह से ही बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक को लेकर भक्तों का तांता लगना शुरू हुआ तो यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। नगर के मिलन मंदिर, अजीतेश्वेर शिवलिंग के अलावे दस्तूर, कद्दूभिट्ठा, कादोगांव, शिवगंज बालूबाड़ी आदि स्थानों में महादेव के भक्तों ने जलाभिषेक किया


इस दौरान हर हर महादेव की गूंज से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा। वहीं इलाके में ठाकुरगंज और दिघलबैंक की सीमा पर स्थित कुम्हियां टोला में आस्था का केंद्र बना प्रसिद्ध बाबा और माता मंदिर में भी दूर दूर से भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। भक्तों ने भोलेनाथ पर दुग्ध गंगाजल का अभिषेक कर धूप दीप विल्वपत्र, शहद, चंदन, अक्षत, फल, पुष्प और घी के दिए जलाकर पूजा आरती आराधना की तथा मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना की

इस दौरान मंदिर के पुरोहित धर्मानंद कुंवर ने बताया कि यह काफी पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है यहां बंगाल बिहार गुजरात समेत कई जगहों से भक्त बाबा और माता मंदिर में दर्शन को आते हैं। सावन की सोनवारी में बाबा मंदिर में जलाभिषेक को लेकर स्थानीय और दूर दराज से सैंकड़ों की संख्या में भक्त बाबा दरबार में हाजिरी लगाते हैं। यहां बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post