नदी कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन विभाग के अधिकारी

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णियां : बायसी प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर मल्हाटोली पंचायत के बंगरोरा वार्ड नंबर 12 चांदपुर चांद पुर भसिया वार्ड नंबर 4,और डेंगरा यादव टोली कालु मस्तान टोला में जल संसाधन विभाग के अधिकारी अनुपम विचय पहुंचकर निरीक्षण किया वही लगातार नदी कटाव को लेकर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जहीरूद्दीन ने डीएम से लेकर सीएम तक आवेदन देकर नदी कटाव को रोकने की अधिकारी से लगातार मिलकर लिखित आवेदन देकर नदी कटाव को लेकर रोकने की मांग कर रही है लेकिन धरातल पर किसी तरह का कोई अधिकारी द्वारा कार्य नहीं की जाती है


वही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जहीरूद्दीन को पूछने पर उन्होंने बनाया बताया कि एमपी विधायक बड़े-बड़े नेता आकर यहां पर सिर्फ जायजा लेकर जाते हैं लेकिन किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं है वहीं दुसरे पंचायत में लगातार काम हो रही है लेकिन मेरे पंचायत में किसी तरह का कोई कार्य नदी कटाव को लेकर नहीं हो रही है वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोश ग्रामीणों ने कहा  सभी अधिकारियों ने सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए आते हैं और देखकर चले जाते हैं किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं हुई है भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार यादव को पूछने पर उन्होंने बताया कि कई सालों से नदी कटाव हो रही है

सैकड़ो की संख्या में घर पानी में बह गया लेकिन किसी तरह का कोई कार्रवाई धरातल पर नहीं हुआ लगातार मुखिया प्रतिनिधि जहीरूद्दीन के कोशिश करने पर आज जल संसाधन विभाग की अधिकारी पहुंचकर श्रीपुर मल्हाटोली पंचायत के नदी कटान का जायजा लिया और आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द काम धरातल पर उतरेगी अब देखना यह है कि फिर इस बार भी उसी तरह विभागीय निरीक्षण होकर रह जाएगा या फिर धरातल पर काम भी होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post