Top News

सफाईकर्मियों के लिए 'बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग' का होगा गठन

पटना/सिटिहलचल न्यूज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य में सफाईकर्मियों की स्थिति में सुधार एवं उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा 'बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग' का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोग सफाई कर्मियों के हितों से जुड़े सभी विषयों जैसे—सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायत निवारण और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी—के लिए कार्य करेगा


उन्होंने बताया कि आयोग संबंधित विभागों और सरकार को सुझाव देने के साथ-साथ इन योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करवाने में सहायक भूमिका निभाएगा। यह आयोग सफाई कर्मियों के हितों से संबंधित सुझाव, उनके अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में सरकार को सुझाव देगा तथा सफाई कार्यों में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसे लागू करवाने हेतु समुचित कार्रवाई करेगा

बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं पांच सदस्य होंगे, जिनमें एक महिला/ट्रांसजेंडर होंगे। यह आयोग राज्य में सफाई कार्यों से जुड़े समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने तथा उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post