धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज
बुधवार को प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत नेहरू चौक पर झूलन मेला को लेकर युवाओं के बीच एक बैठक आहुत की गई। बैठक में सभी युवाओं ने सर्वसम्मति से मनीष राय को दूसरी बार अध्यक्ष का भार सौंपा है।मौके पर दूसरी बार अध्यक्ष मनोनीत होने पर मनीष राय ने बताया कि पिछले बार मेला संपन्न कराने में कुछ कमियां रह गई थीं, जिन्हें इस बार पूरी कर दी जाएगी। मेला अध्यक्ष का दायित्व एक बड़ी दायित्व है। पिछले वर्ष सभी के सहयोग से मेला को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराया गया था। इस बार भी सभी के सहयोग से मेला को भव्य रूप दिया जाएगा
झूलन मेला रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर लगने वाली मेला में धमदाहा इकलौती क्षेत्र है। आसपास के क्षेत्रों में इस अवसर पर मेला का आयोजन नहीं होता है। मेला में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। इस अवसर पर प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहता है।वहीं, उपाध्यक्ष बने गौरव ठाकुर एवं सौरव कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बताया कि मेला की तैयारी में सभी लोग जुट गए हैं। समय से पूर्व हर एक तैयारी को पूरी कर ली जाएगी। आगे बताया कि इस वर्ष भी मेला में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को किया जाएगा
इस मौके पर कोषाध्यक्ष के पद पर चंदन पोद्दार, बमबम रजक, सचिव के पद पर सूरज पटेल, लालू रजक एवं सदस्य के रूप में छोटू रजक, सौरव राणा, धर्मेंद्र माही, राहुल पटेल, रितेश पोद्दार, अंकित पटेल, रवि शर्मा, गुलशन सिंह, बबलू शर्मा, बंटी कुमार, नितिन कुमार आदि को मनोनीत किया गया है।