पूर्णियां/सिटीहलचल न्यूज
पूर्णियां पहुँचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा गुरुवार को पूर्णिया जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास कार्यक्रम बनमनखी, धमदाहा एवं पूर्णिया शहर में रखा गया था। इस अवसर पर खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेसी सिंह , विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक विजय कुमार खेमका समेत अन्य नेतागण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। वहीं, मौके पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि देश के यशाश्वि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं बिहार के विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास किया जा रहा है। विकसित बिहार के उद्देश्य के साथ पथ निर्माण विभाग भी इस ओर अपनी पूरी भागीदारी निभा रहा है। इसी क्रम में आज पूर्णिया वासियों को करीब 100 करोड़ से अधिक की सौगात समर्पित की गयी है। इन में 3 प्रमुख पथों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार की योजना शामिल है
वहीं, पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन ने कहा कि आज पूर्णिया जिले में 3 शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुआ। यह तीनों पथ जिले को व्यवस्थित बनाने में अहम योगदान निभायेगी। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित करेगी। खास कर बनमनखी-धमदाहा पथ की बात करें तो यह पथ स्थिनीय लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने में रामबाण साबित होगी। इस पथ के निर्माण से बनमनखी मवेशी हाट ,मुख्य बाजार,मंगलचंद चौक पर लगने वाले हृदय नगरतक जाम की समस्या से निदान मिलेगा। वर्तमान में धमदाहा से बनमनखी तक मात्र 3 मीटर चौड़ी सड़क है। चौड़ीकरण होने के बाद उक्त सड़क की चौड़ाई 7 मीटर हो जाएगी। इससे आम जन को काफी सहुलियत होगी। मंत्री ने आगे बताया कि आज जिन तीन पथों का शिलान्यास किया गया है उन में राज्य योजना मद से पूर्णियाँ जिलान्तर्गत धमदाहा बनमनखी पथ के 21.50 कि०मी० लम्बे पथांश का 78 करोड़ 91 लाख की लागत से निर्माण, एन0एच0 107 से काझी तक 06.00 कि०मी० लम्बे पथ का 23 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण का कार्य एवं नाबार्ड से पूर्णियाँ शहर के एन०एच० 31 के पथांश कि०मी० 4.02 से 4.60 पर अवस्थित रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों तरफ 650 मीटर लम्बाई में 4 लेन सर्विस पथ का 5 करोड़ 4 लाख की लागत से निर्माण योजना को शामिल किया गया है
साथ ही पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन ने कहा कि पूर्णिया में विकास की गति को और तेज करने के लिए पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस्व योजना पर भी तत्परता से काम चल रहा है। करीब 18 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला 282 किलोमीटर लंबा 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से पटना से पूर्णिया तक का सफर महज 3 से 4 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। इस पथ के निर्माण से यात्रा का समय कम होने के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और जिले के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं पूर्णियां सांसद पप्पू यादव द्वारा बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की माँग पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने बिहार में खुद अपराध को सींचा हैं उन्हें अपराध पर बोलने का कोई हक नहीं हैं। अपराधी उनके बगल में ही बैठते थे।