किशनगंज : पुलिस और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त कारवाई में 101.15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बी०एस०एफ० 17वीं बटालियन से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर उनके अनुश्रवण में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिस टीम के द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुये एम०जी०एम० कॉलेज के सामने से कुल 02 अभियुक्तों को 101.15 ग्राम ब्राउन सुगर, 2620 भारतीय रूपया एवं दो मोबाइल बरामद सेट के साथ गिरफ्तार किया गया है
इस संबंध में किशनगंज थाना कांड संख्या-387/25 दिनांक-16.07.25 धारा-8(c)/21(b)/29 NDPS ACT दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार तस्करों की पहचान शाहनवाज हुसैन उम्र 28 वर्ष पिता-बसीरूद्दीन सा०-बहरतला पो०- रामगंज,थाना-इस्लामपुर जिला-उत्तर दिनाजपुर प० बंगाल एवं अनवारूल हक उम्र-29 वर्ष पिता-मो० असरूद्दीन सा०-भातगांव पो० श्रीकृष्णापुर थाना-इस्लामपुर जिला-उत्तर दिनाजपुर के रूप में हुई है
छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अंकित सिंह, आनंद मोहन नरेश पासवान के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।