19 जुलाई को मशाल जुलूस निकालेंगे शिक्षक -पवन कुमार जायसवाल

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया -बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं 18 से 20 साल तक शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को पदोन्नति से वंचित है साक्षमता परीक्षा पास होने के बावजूद सहायक शिक्षक नहीं बनाकर नई किस्म का आशिक राज्य कर्मी बनकर विशिष्ट शिक्षक बनाया। परंतु अब तक वेतन निर्धारण नहीं होने से  शिक्षक आक्रोशित हैं,  एवं सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने के कारण शिक्षक चिंतित है


इसलिए संघ लगातार शिक्षा में सुधार हेतु तथा एक ही विद्यालय में कार्यरत नियोजित, विशिष्ट, विद्यालय अध्यापक को एकीकृत कर सहायक शिक्षक  का दर्जा , प्रोन्नति एवं पुरानी पेंशन की मांग करते आ रहे हैं। विद्यालय अध्यापक के वेतनमान एवं सुविधाओं में भी विषमता है। इसमें व्यापक सुधार की आवश्यकता है। लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किया गया। इसी के आलोक में आक्रोशित होकर राज्य के 38 जिला मुख्यालय के भांति पूर्णिया में भी 6:00 बजे संध्या जिला स्कूल पूर्णिया से मशाल जुलूस निकाला जाएगा ।इसलिए जिले के सभी शिक्षकों /शिक्षिकाओं से अपील है कि अधिक- से -अधिक संख्या में पहुंचकर एकजुटता का परिचय दें

प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम ने आंदोलन को धारदार बनाने की अपील करते हुए कहा जो भी मिला है वह संघ के आंदोलन के बदौलत संभव हो पाया है प्रेस विज्ञप्ति जारी करते समय जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, शकील आलम, अरुण मिश्रा, हरि शंकर दास , मतिउर्ररहमान, प्रवीर, विश्व प्रकाश, विमल  संत कुमार देव रोशन, जय राम नरुत्तम कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post