कसबा /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णिया : नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 अंतर्गत हजारीबाग रेलवे टोला के भूमिहीन परिजनों ने एक विशेष बैठक जन चेतना क्रांति संघ के संयोजक सह अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह के अगुवाई मेँ आयोजित किया! जिसमे उपस्थित भूमिहीन परिजनों ने बिहार सरकार की जमीन पर पिछले 70 वर्षों से रहने एवं किसी भी तरह का सरकारी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने की व्यथा बताई! जिस पर बम बम साह बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मूलभूत जन समस्या संग्रह यात्रा के दौरान उत्क्रमित नगर परिषद कस्बा के सभी 26 वार्डों में हजारों भूमिहीन परिवार का समीक्षा कर कर उसे समय के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, पर मंडलीय आयुक्त से लेकर माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार तक मांग पत्र देते हुए
कसबा नगर परिषद के आम भूमिहिनो के प्रति साहूनुभूति पूर्वक वस्गीत पर्चा निर्गत करने की मांग किया गया था! हाल मेँ सरकार की नई नियम इस दिशा मेँ भूमिहिनो के हित मेँ निकाली गई है! मतदाता सुधार अभियान के बाद आप सभी के साथ पुरे नगर परिषद के आम भूमिहिनो की बातों को लेकर संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर पुन : माँग करूँगा! ताकि आप सभी को सरकार द्वारा जल्द ही भूमि से संबंधित उचित दस्तावेज मिले ताकि सरकार की लोक हित योजना का लाभ मिल सके
बमबम साह के द्वारा उक्त बातों से आम भूमिहीन परिवार संतुष्ट हुए! बैठक मेँ स्थानीय वार्ड पार्षद दीपक मण्डल भी शामिल होकर कहे कि हर दिल अजीज बमबम साह जी इस दिशा मेँ हनेशा आवाज उठाते आ रहें है! इसलिए आप सभी धैर्य रखिये बमबम साह के माध्यम से आप सभी की बातों को सरकार तक रखते हुए उचित कार्यवाही कराएँगे! (फोटो)
कसबा नगर परिषद के आम भूमिहिनो के प्रति साहूनुभूति पूर्वक वस्गीत पर्चा निर्गत करने की मांग किया गया था! हाल मेँ सरकार की नई नियम इस दिशा मेँ भूमिहिनो के हित मेँ निकाली गई है! मतदाता सुधार अभियान के बाद आप सभी के साथ पुरे नगर परिषद के आम भूमिहिनो की बातों को लेकर संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर पुन : माँग करूँगा! ताकि आप सभी को सरकार द्वारा जल्द ही भूमि से संबंधित उचित दस्तावेज मिले ताकि सरकार की लोक हित योजना का लाभ मिल सके
बमबम साह के द्वारा उक्त बातों से आम भूमिहीन परिवार संतुष्ट हुए! बैठक मेँ स्थानीय वार्ड पार्षद दीपक मण्डल भी शामिल होकर कहे कि हर दिल अजीज बमबम साह जी इस दिशा मेँ हनेशा आवाज उठाते आ रहें है! इसलिए आप सभी धैर्य रखिये बमबम साह के माध्यम से आप सभी की बातों को सरकार तक रखते हुए उचित कार्यवाही कराएँगे! (फोटो)