रोज लड़कियों का करता था पीछा, बाइक सड़क पर लगाकर करता था प्रपोज, फिर....

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनगामा गांव की छात्राओं ने बेलगाम मनचलों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को वह अपनी दो सहेलियों के साथ पढ़ाई के लिये स्कूल जा रही थी, तभी दिवानगंज सिंघीया गांव के समीप सड़क पर खड़ा एक युवक बार-बार उसका पीछा करने लगा और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए परेशान करने लगा। आवेदन के अनुसार, आरोपी युवक बाइक  से पहले उनका रास्ता रोका और फिर वापसी के क्रम में दुबारा पीछा करते हुए अश्लील इशारे करने लगा


कुछ ही देर बाद वह युवक बाइक लेकर पुनः सामने आया और छात्राओं से जबरन बातचीत करने का प्रयास करने लगा। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उसने जानबूझकर बाइक को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर दिया, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। पीड़िता ने आरोपी की पहचान जुबेर, पिता मो. सुकरुद्दीन, साकिन हसनगंज भट्ठा चौक, वार्ड 05, थाना हसनगंज जिला कटिहार के रूप में की है। पीड़िता का कहना है कि मनचले की इस हरकत से उन्हें भय और अपमान का सामना करना पड़ा है

छात्रा के साथ उसकी दो सहेलियां भी मौजूद थीं, जिन्होंने शिकायत का समर्थन किया है।शिकायतकर्ता ने मुफस्सिल पुलिस से उक्त युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों और छात्राएं सुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें।वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मामले को लेकर पीड़िता ने आवेदन दिया है, जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post