बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

अमौर/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : अमौर प्रखंड मुख्यालय के शिव दुर्गा मंदिर धर्मशाला परिसर में विधानसभा स्तरीय बूथ सशक्तिकरण को लेकर बीजेपी कार्यकर्त्ताओं की बैठक आयोजित की गई , बैठक की अध्यक्षता उमेश कुमार विश्वास ने किया , कार्यक्रम की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई ,बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में बूथ स्तर तक संगठन को धारदार बनाना होगा, तभी 2025 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. बैठक में बूथ सशक्तीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई


जिसमें भाजपा के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार विश्वास ने बताया कि कार्यकर्त्ता सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे , देश के हर कोने में मोदी जी की योजनाएं पहुंच रही हैं विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती और सशक्तिकरण को लेकर आयोजित कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया गया कि प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों के बीच संपर्क स्थापित किया जाए और हर एक मतदाता के मिजाज को समझा जाए

कार्यशाला में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को हर बूथ के मतदाताओं को बताने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर मनोज कुमार सिंह जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री संजय पोद्दार विधानसभा संयोजक झालकेश्वर गुप्ता बिएलए 1 राजेश साह संजय मिर्धा राजेश कुमार साह उमेश कुमार राय उमेश कुमार विश्वास मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भारती नरेंद्र सिंह अजय कुमार विश्वास अनिल कुमार विश्वास नवीन कुमार ठाकुर नीलकंठ दास सुन्दर लाल दास विजय कुमार सुशील कुमार विश्वास देवेन्द्र कुमार अन्य सभी मौजूद थे ,

Post a Comment

Previous Post Next Post