नियम तोड़ने वाले 25 वाहनों से वसूले गए 3.50 लाख रुपये जुर्माना

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णिया जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) ओमी शरण के नेतृत्व में बेलौरी चौक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई।जांच के दौरान विशेष रूप से हेलमेट, सीट बेल्ट, गाड़ी का वैध रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण प्रमाण पत्र, बीमा और परमिट जैसे अनिवार्य दस्तावेजों की जांच की गई। DTO ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई


इस अभियान में कुल 25 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 3 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।वाहन चालकों की ओर से सबसे अधिक उल्लंघन लाइसेंस की वैधता, प्रदूषण प्रमाण पत्र की अनुपस्थिति और परमिट की कमी को लेकर पाया गया। जांच में स्कूल वाहन भी पकड़े गए, जिनमें आवश्यक सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई।जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सभी वाहन चालकों को नियमों का पालन करना अनिवार्य है

उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह के सघन जांच अभियान जिलेभर में चलाए जाएंगे, ताकि यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारू बनाया जा सके।इस दौरान स्थानीय पुलिस बल की भी सहयोगात्मक भूमिका रही। अधिकारी ने आम जनता से अपील की कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दस्तावेजों को अद्यतन रखें, जिससे अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post